AD

शेयर मार्केट से पैसे कैसे बनाएं, Share market Psychology, Profit gain कैसे करें

               शेयर मार्केट से पैसे कैसे बनाएं 





शेयर मार्केट में कुछ ही लोग पैसा क्यों बना पा रहे हैं सभी लोग क्यों नहीं बना पा रहे है तो जानिए psychology का खेल Treding करना तो सीख गए मगर psychology को नहीं समझ पाए 

•एक treder बनने से पहले किसी व्यक्ति को 4 stage का सामना करना पड़ता है आज जानेंगे चारों स्टेजों के बारे में 


                          ~ 1 STAGE ~

पहली STAGE में आप घमंड लेके आयेंगे और पैसे के साथ आयेंगे, (GREEDY) लालची होकर आयेंगे और (FEARLESS) निडर होकर आयेंगे।

आप Share Market में क्यों आए है greedy लेकर लालची होकर क्योंकि आपकी Psychology कहती है कि रातों रात अमीर होना है जबकि इसका कोई Formula ही नहीं है अमीर होने का कोई Short Cut नहीं है जैसे आपको MLM में रातों रात अमीर होने का सपना दिखाया जाता हैं, जो लोग Share Market से कमाकर Youtube पर पैसा उड़ाते हुए दिखाते हैं आप भी उन्हीं की तरह पैसा कमाना चाहते है भाई कमा सकते है मगर जो आज उनके पास पैसा है आपने उसके पीछे का दर्द नहीं देखा है उनकी पीछे की मेहनत नहीं देखी है इतना पैसा बनाने में उन्हें कितना समय लगा 6 महीने, 1साल 2 साल, 5 साल, 10 साल इसके बाद जब बो पैसा बना पा रहे हैं 


आप भी बना पाएंगे मगर उसके पीछे तपस्या लगेगी कितने सालों की लगेगी ये आप पर dipend करती आपकी Psychology पर dipend करती है मगर जब आप market में आयेंगे लालची होकर आयेंगे और निडर होकर आयेंगे मैने यू पैसा लगाया और यूं दो गुना हो गया तो ऐसा नहीं है अभी आप जो पैसा लेकर आयेंगे marke में निडर होकर लगाएंगे मगर ये 🥇 first stage होगी। आप सोचेंगे में तो इन सर से सीख के आया हूं उन सर से सीख कर आया हूं मुझे तो सब पता है हा मेरे भाई मगर market भी सयाना है उसे भी सब पता है। इस stage में market आपसे पैसे लेगा और देगा मगर कुछ लोग market की psychology को नहीं समझ पाएंगे वो लोग निकल जाएंगे यानिकि 60 से 70% जो बचेंगे वो stage 2 में पहुंचेंगे।


                            ~  STAGE 2 ~

आप विनम्रता और ज्ञान लेकर जाएंगे fearful होकर रहेंगे और market से जल्दी भाग जाएंगे 

पहली STAGE में आप घमंड लेकर आए थे मगर दूसरे stage में विनम्र होकर आयेंगे और पहले stage में आप पैसे लेकर आए थे मगर दूसरे stage में उस पैसे से सीखकर ज्ञान लेकर आयेंगे, पहली stsge में आप (Fearless) निडर होकर आए थे मगर दूसरे stage में आप (Fearful) भयभीत होकर आयेंगे पहली stsge में आपको BUY SELL करने में डर नहीं लगता था buy करना है तो buy पर click और sell करना है तो sell पर click मगर दूसरे stage में आपकी psychology devlop हो जाएगी तब buy और sell पर click करने से पहले आप कई बार सोचेंगे click करू या click ना करू click करने में आपको डर लगेगा पहली stsge में आप market के सामने ही बैठे रहते है loss हो रहा हो या profit हो रहा हो घंटों market के सामने ही बैठे है मगर दूसरे stage में आप जल्दी आयेंगे और जल्दी जाएंगे अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो आप दूसरे stage पर है।


                              ~ STAGE 3 ~

              MARKET आपकी परीक्षा लेगा 

अब आपने 2 stage पार कर लिए इसलिए market आपकी परीक्षा लेगा अब आपको मार पढ़ने बाली है अब आपको market इधर से चाटे मरेगा उधर से चाटे मरेगा मतलब ईधर से पैसे लेके जाएगा उधर से पैसे लेके जाएगा आप सारी strategy लगाएंगे मगर फिर भी market पैसे लेके जाएगा अब आप बहुत मेहनत करेंगे सारे chart pattern सारे candle stick pattern अपनी strategy सारी psychology improve कर लोगे मगर market फिर भी पैसे देने बाला नहीं है अभी आप तीसरे stage पर है और इस तीसरी stage में आपको कितना भी profit हो कितना भी loss हो आप कहेंगे में market छोड़कर नहीं जाऊंगा हारूगा नहीं भागूंगा नहीं हिम्मत तो हारूगा ही नहीं कुछ भी हो जाए market आपको गिराएगा मगर आपको खड़ा हो जाना है ego तो बिल्कुल लाना ही नहीं कि मार्केट ने मुझे loss कैसे दिया अब में market देखता नहीं बिल्कुल नहीं आपको चाहे rebord मिले या pain मिले market के सामने खड़े रहना है और जिसने ये तीसरी stage पार कर लिया अब वो पहुंचेगा चौथे stage पर 


                            ~ STAGE 4 ~

जब आप तीनों stage पार कर लेगे फिर आएगी चौथी stage तब आप बनेंगे Trader तब ना तो आप Fear होगे और ना ही आप Greed होगे और ना ही जल्दी भागोगे और ना ही Late तक बैठोगे मतलब फिर आपको पता चल जाएगा कहा डरना है कहा नहीं डरना है कहा लालच करना है कहा लालच नहीं करना है और ना ही जल्दी भागोगे और ना ही देर तक बैठोगे 

चारों stage complete अब आप comment करके बताना आप अभी किस stage पर है ताकि और लोगों को help मिलेगी वो भी जान पाएंगे कि कौन किस stage पर है 


                          PSYCHOLOGY

Treding भावनाओं का खेल है और Trade आपकी भावनाओं की परीक्षा है।

Treding भावनाओं का खेल है Psychology का खेल है आपके माइंडसेट का खेल है तो market में आपको fear आएगा आपको डर लगेगा तो कभी greed आयेगा आपको लालच होगी तो कभी guilt feel करोगे कभी गुस्सा आएगा ये क्या हो गया मैने तो सही tred चुना था कभी रोओगे मेरे से क्या गलती हो गई market से मुझे पैसे क्यों नहीं मिल रहे है।

जब tred आपके favour में जायेगा तो आपको greed आयेगा, यानिकि आपको लालच आएगा कि अब बस markrt बढ़ते ही जाएंगा amount double होने बाला है 

• market जब आपके against जाएगा तो आपको fear आएगा, यानिकि जब market आपके खिलाफ होगा तो आपको डर लगेगा।

•market में जब आप WIN करेंगे तो आपको PRIDE या EGO आएगा देख तेरे भाई ने 500 कमा लिए 1000 कमा लिए आज 200 कमा लिए फिर PRIDE आएगा कि चलो किसी STRATEGY का इस्तेमाल करके मैने बनाए तो है 

• जब आप LOSS करोगे तो SAD या GUILT FEEL करोगे 


        TREDING PSYCHOLOGY का रहस्य 

EMOTIONS को इतना काबू में करे की, जब LOSS हो तो कम खोए और जब PROFIT हो तो ज्यादा ले 


                LOSS MAKING TRADER 

                                      VS

              PROFIT MAKING TRADER 

Loss Making Trader loss लेंगे तो ज्यादा लेगे और profit लेगे तो कम लेगे यानिकि 2 - 3% लेकर निकल जाएंगे 

बही profit making trader loss लेंगे तो कम लेगे 2- 3% और profit लेगे तो ज्यादा लेके निकलेंगे 8- 9% यानिकि loss से 4 गुना प्रॉफिट अधिक     क्या आप एक RACE में हिस्सा लेंगे और आप                        उसमें हारने को तैयार होगे 

1. इंसान के दिमाग में हारने की मानसिकता बनी ही नहीं है 

Trader क्यों fail होते है सबसे बड़ी psychology इंसान के अंधर जो दिमाग वो जीतने के लिए ही बना है क्योंकि इस चीज के लिए हमे बचपन से क्या सिखाया जाता है तुझे race में जितना है तुझे class में first आना है हर जगह हमे जीतना ही सिखाया गया है हारने को बुरा माना जाता है बहुत बड़ी psychology है ये समझने की कोशिश करना हारने को बुरा बताया गया है लेकिन trading में उल्टा है हर अपने हाथों से लेनी होती हैं हार नहीं लेगे तभी तो लोग trader नहीं बन पाते है सिर्फ 1% ही बन पाते है जो आपको जीवन में सिखाया गया है trading उसकी उल्टी है क्योंकि इसमें हार अपने हाथों से लेनी होती हैं stop-loss लेना होता है।


2. हमे हमेशा जीत चाहिए / आप हमेशा सही होना चाहते है 

क्या हमें जीत चाहिए या आप हमेशा सही होना चाहते है normal human psychology क्या होती हैं या तो हमें जीत चाहिए या फिर हमे हमेशा सही होना है लेकिन stock market या trading में हमेशा ये psychology नहीं चलती है क्योंकि बचपन हमारी ये psychology बनी हुई है इसी psychology को  बदलनेके लिए हमे 6 महीने, 1साल, 2 साल 5 साल लग जाते है।



   जबकि Trading खेल की हार और जीत का है 

Trading खेल ही हार और जीत का है यहां हार भी चलेगी और जीत भी चलेगी लेकिन जीतेंगे तो ज्यादा जीतेंगे और हारेंगे तो कम हारेंगे stock market में आपको हर दिन हार लेनी पड़ सकती है यानिकि एक दिन दो दिन लगातार हार लेनी पड़ सकती है जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा और दिमाग को भी तैयार रखना होगा क्योंकि माना आपको सबकुछ पता है charts सारे pattern और strategy मगर फिर भी एक दो दिन हो ही जाता है 


जैसे आपने 10 दिन tred किया 50% वार जीते।                              और 50% वार हारे 

1. जब जीते तो 1000 रुपए Market से लिए या जीते 

2. और जब हारे तो 500 रुपए Market को दिए 

500 । 500 । 1000 । 500 । 1000। 1000 । 500।1000 । 500। 1000

10 दिन का Profit Amount  OR Loss Amount 

Profit :-1000 + 1000 + 1000 + 1000 + 1000 = 5000

Loss :- 500 + 500 + 500 + 500 + 500 = 2500

             PROFIT = 5000   (1000*5)

                 LOSS = 2500     (500*5)

    TOTAL GAIN = 2500


                Psychology को ठीक कैसे 

1. METHODS :- आप की जो भी planing है जो भी strategy है जो भी आपका setup है पहले उसे clear करे कि हम केवल एक ही strategy एक ही setup पर काम करेंगे।

2. Money Management :- maney managment का मतलब आप के पास जो भी amount है केबल उसका एक चौथाई हिस्सा ही मार्केट में लेकर आए यानिकि आपके पास 12000 रुपए है तो आपको सिर्फ 4000 रुपए ही market में लेकर आना है 

3. Mind Management :- mind Management का मतलब आपको प्रॉफिट या लॉस हुआ मार्केट में रुके कौनसी stategy काम कर रही है कब लालच हुआ कब डर लगा ये सब लिखे या समझे।

 4. Risk/reward :- लोगे तो ज्यादा लोगे और दोगे तो कम दोगे इससे आपको एक दो tred नहीं लेकिन 5 - 6 tred के बाद risk/ Reward का पता चलेगा और हर tred को लिखे 

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.