beginners, जो शेयर मार्केट में नए है वो इन सब को जरूर जानले gap Up Opening, gap Down Opening, breakout kya hai, stock, intraday
शेयर बाजार के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
GAP UP OPENING :- गैप अप ओपनिंग बाजार में खरीददारों के तेजी के मूड को दिखाता हैं, ये बताता है कि खरीददार पिछले दिन के close से अधिक कीमत पर Stock को खरीदने के लिए तैयार हैं, खरीददार के इस मूड के कारण Stock या Index पिछले दिन के close से काफी ऊपर खुलता है।
GAP UP OPENING :- गैप अप ओपनिंग बाजार में खरीददारों के तेजी के मूड को दिखाता हैं, ये बताता है कि खरीददार पिछले दिन के close से अधिक कीमत पर Stock को खरीदने के लिए तैयार हैं, खरीददार के इस मूड के कारण Stock या Index पिछले दिन के close से काफी ऊपर खुलता है।
GAP DOWN OPENING :- गैप डाउन ओपनिंग भी बाजार के उत्साह को दिखाता है लेकिन बेचने वाले यानिकि Bears के उत्साह को। ये बताता है कि Bears बेचने के लिए इतने उत्सुक हैं, कि वे पिछले दिन की तुलना में काफी कम कीमत पर बेचने को तैयार है ये Gap Down मंदी के मूड को दिखाता है।
BREAKOUT :- ब्रेकआउट उस स्थिति को समझने में मदद करता है जब किसी Stock या Index की कीमत एक निश्चित Support Level से आगे या उसके rasistance level से ऊपर चली जाती है इससे संकेत मिलता है शेयर बड़ी चाल चलने वाला है
BREAKDOWN :- Breakdown तब होता जब कीमत में उतार चढ़ाव Support Level से नीचे चला जाता है इसके बाद गिरावट का Trend जारी रखता है और उस के बाद रुक जाता है या Sideways की तरफ चला जाता है
RETEST :- Breakout में Retest उस स्थिति को दर्शाता है जहां एक Stock की कीमत जो Support या Rasistance के एक Important Level से टूट गई हो और फिर उसी स्तर पर बापिस आती है और फिर Breakout की दिशा में चली जाती है इसी को Retest कहते है।
RETRESMENT :- Retresment एक Technical शब्द है जिसका उपयोग Stock या Index वित्तीय साधन की दिशा में मामूली गिरावट या पहचान करने के लिए किया जाता है Retresment Nature में अस्थायी है और बड़े Trend में बदलाव का संकेत नहीं देते हैं।
CONSOLIDATION/RANGE :- जब कोई Stock एक Range में Tred करता है यानिकि दो लाइनों Support और Rasistance के बीच Tred करता है। उसे Consolidation या Range कहते हैं।
VOLATILITY या VOLATILE :- जब किसी Equity Share की कीमत में उतार चढ़ाव प्रदर्शित करता है Trading Session के दौरान अत्यधिक उतार चढ़ाव देखने को मिलता है, उसे Volatility कहते है। इस Treding Session में बड़े गंभीर भरे दाव होते है, Skilled Treder अच्छा मुनाफा कमा लेते है बही दूसरी तरफ कुछ Treder नुकसान में जाते है।
SHAYE/STOCK :- एक Share किसी विशेष कंपनी के एक प्रतिशत को समझने में मदद करता है किसी कंपनी के Shareholder के रूप में आपके पास कंपनी का एक हिस्सा होता है और आप कंपनी के लाभ और हानि के उत्तरदायी होते है, आपको Divident, Bonus Share और Rights Issue जैसे अतिरिक्त लाभ भी मिलते है
INDEX :- एक Financial Index विभिन्न प्रकार की कंपनियां Ex - Nifty 50, 🏦 Bank Nifty, Auto, IT जैसे Nifty 50 में 50 Share है ऐसे ही कई Share मिलके एक Index बनता है एक Group की तरह और 🧺 बास्केट की तरह मापते है।
INVESMENT :- Invesment जब हम अपने पैसों को स्टॉक मार्केट में लगाते है, Profit कमाने के उद्देश्य से उसे Invesment कहते है, इनवेस्टमेंट को लोग अपनी अपनी अपनी भाषा में जानते है कोई Stock में इंवेस्ट करके इनवेस्टमेंट कहता है कोई Mutual Fund में Invest करके इनवेस्टमेंट कहता कोई किसी भी प्रकार की SIP करके उसे Invesment कहता है। इसे लंबे समय के लिए Profit के लिए लगाते है।
INTRADAY :- Intraday treding का मतलब है, आपको एक ही दिन में stock को खरीदना है और treding time खत्म होने से पहले बेचना भी है आपको इस बीच प्रॉफिट हो या लॉस हो आपको लेना ही होगा नहीं तो market अपने हिसाब से Sell कर देता है और जो भी आपका amount हो profit या loss लेना पड़ता है। इसी को intraday कहते है।
कोई टिप्पणी नहीं: