AD

Advise life, 6 MONEY Rules to Make ₹1 Crore in 2025 | How to Get RICH




एक गरीब इंसान और अमीर इंसान में आखिर क्या

फर्क होता है


क्या वो फर्क लक का होता है, क्या वह फर्क इंटेलिजेंस का होता है या वो फर्क नॉलेज का होता है,


मैं आज आपको बताता हूं अमीर और गरीब में अगर कोई फर्क होता है तो वह होता है पैसों की समझ का जिसकी समझ आज बहुत कम लोगों को देश में है साल 2025 दस्तक दे रहा है इस साल में कुछ ऐसा जरूर करना है कि पैसों की समस्या जड़ से खत्म हो जाए, इसलिए आज के इस बेहद (इंटरेस्टिंग) Intresting Blog में आपको अमीर बनाने वाले सात बेहद इंपॉर्टेंट मनी रूल्स बताने जा रहा हूं जिनको फॉलो करके आपका नया साल शानदार हो सकता है इसलिए इस Blog को आखिरी तक जरूर पढ़े



MONEY RULE NO. 1


Assets Feed you but Liabilities eat you


यानी आपके Assets आपको अमीर बनाते हैं और आपकी Liabilities आपको गरीबी की तरफ धकेल देती हैं समझाता हूं कैसे


दोस्तों Liabilities उसे कहते हैं जिनकी वैल्यू वक्त के साथ निरंतर कम होती चली जाती है सिंपल एग्जांपल है आपका मोबाइल फोन जिससे आप ये blog पढ़ रहे हैं इस फोन को जब से आपने डब्बे से बाहर निकाला है तब से आज तक इसकी वैल्यू हर दिन घटी ही है, है कि नहीं।


अब Assets क्या हैं एसेट्स वो है जिनकी कीमत वक्त बीतने के साथ बढ़ती चली जाती है जैसे जमीन, शेयर्स गोल्ड


• एक इंटरेस्टिंग कहानी से आपको समझाता हूं साल 2007 में जब पहली बार i Phone भारत में लॉन्च हुआ तो एक पिता ने अपने दो बेटों को i Phone खरीदने के लिए पैसे दिए उस वक्त i Phone की कीमत थी भारत में ₹20000 बड़े बेटे ने अपने पैसे से चमचमाता हुआ i Phone खरीदा खूब शान मारी


पर छोटा बेटा थोड़ा समझदार निकला उसने उसी पैसे से apple कंपनी के शेयर खरीद लिए आज जो वैल्यू है वो है ₹ लाखो में जिससे अगर वो चाहे तो एक छोटा सा वन बेडरूम अपार्टमेंट खरीद सकता है और अगर व रेंट पर चढ़ा दे तो 5000 के आसपास रेंट भी आ सकता है बस यही फर्क है Assets और Liabilities में


छोटे बेटे ने एसेट खरीदा जिसकी वैल्यू साल दर साल Multiply होती गई बड़े बेटे ने शौक के नाम पर लायबिलिटी खरीदी जिसके बदले में आज उसे कोई फूटी कौड़ी भी देने को राजी नहीं है


• इसलिए 2025 में (यानी की आने वाले साल में) रूल नंबर वन हमेशा याद रखिए कि एसेट में इन्वेस्ट करने की कोशिश करिए लायबिलिटी से दूर हो जाइए






MONEY RULE NO. 2


Always know where your moneys goes


यानी आपको पता होना चाहिए कि आपका कमाया हुआ मेहनत का पैसा आखिर जा कहां रहा है


और ये रूल इतना Important है कि अमेरिका की नई बनी डॉनल्ड ट्रंप सरकार ने इस साल एलन मास्क को एक ऐसे डिपार्टमेंट का हेड बनाया है जिसका काम बस यह चेक करना है कि सरकार जो पैसे खर्च कर रही है वह सही जगह खर्च हो रहे हैं या नहीं सरकार को इस डिपार्टमेंट बनाने की जरूरत क्यों पड़ी


क्योंकि सीएनबीसी के एक आर्टिकल के मुताबिक अमेरिका हर साल 277 बिलियन डॉलर यानी करीब-करीब 2 लाख करोड़ फालतू के कामों में खर्च कर रहा है यानी पिछले 20 सालों में अमेरिका ने लगभग 20 लाख करोड़ फालतू के कामों में उड़ा दिए जो कि रूस की जीडीपी से भी ज्यादा है ऐसे-ऐसे कामों में पैसा उड़ाया गया कि आपको हंसी भी आएगी होश भी उड़ेंगे उन्होंने एक्सपेरिमेंट किया जिसमें चूहों को स्टेरॉइड दिया गया ये देखने के लिए कि स्टेरॉइड लेने के बाद चूहे लड़ते कैसे हैं फिजूल खर्ची की इंतहा है दोस्त आपके भी ऐसे बहुत से खर्चे होंगे जिन पर अगर गौर करेंगे तो समझ आएगा कि इसकी तो जरूरत भी नहीं थी मिसाल के लिए आपने किसी ओटीटी का या किसी क्लब का या किसी फास्ट फूड डिलीवरी पब का पेड सब्सक्रिप्शन ले रखा है जबकि आपके पास उसे यूज करने का वक्त ही नहीं है उसे तुरंत बंद किया जा सकता है क्योंकि इग्नोर आपको बहुत भारी पड़ सकती है


एक्सपेंस को ट्रैक ना करने की गलती इतनी कॉमन होती है कि एबोल नाम के एक व्यक्ति ने 2013 से 2015 के बीच हर महीने नकली बिल भेजकर google और facebook को लगभग साढ़े आठ सो करोड़ का चुना लगा दिया और इस आदमी का प्लान उसकी स्मार्टनेस की बजह से नहीं बल्कि google or facebook की इग्नोरेंस की वजह से सक्सेस हुआ








MONEY RULE NO. 3


Do not only save but invest your money as well

• हम भारतीय लोगों को सेविंग की बहुत अच्छी आदत है पर इन्वेस्टमेंट के नाम से हमको बुखार चढ़ जाता है


इस रूल की इंपॉर्टेंस आपको रोनाल्ड रीड की कहानी से समझ आएगी रोनाल्ड रीड अमेरिका के एक पेट्रोल पंप पर स्वीपर का काम करते थे बहुत ही मामूली सी तनखा थी पर जब उनकी मौत हुई तो हर कोई यह जानकर बेहद हैरान रह गया कि रीड ने मरने से पहले 50 करोड़ रुपए एक हॉस्पिटल और लाइब्रेरी को डोनेट कर दिए हैं मालूम चला कि मरते वक्त रोनाल्ड 67 करोड़ के मालिक थे किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि इतने पैसे वो भी कोई स्वीपर की नौकरी करने वाला कैसे कमा सकता है खोज भी इनकी तो पता चला कि असल में रोनाल्ड हर महीने अपनी तनखा का एक बहुत बड़ा हिस्सा बचा कर स्टॉक्स में इन्वेस्ट कर रहे थे और जब उनकी डेथ हुई तो उनकी इसी इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 67 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी थी


इसी तरह का एक और किस्सा अपने चंडीगढ़ के डॉक्टर तन्मय का है जो अपने दादाजी की मौत के बाद उनके सामान की सफाई कर रहे थे कि तभी उन्हें SBI बॉन्ड के कागज मिले जिसे उनके दादाजी ने 1995 में महज 500 में खरीदे थे पर ये बॉन्ड जब तन्मय को मिले तो उनकी वैल्यू 375000 हो चुकी थी अब आप सोचिए रोनाल्ड रीन ने अगर अपनी तनखा से पैसे बचाकर उन्हें बैंक में रखा होता तो क्या वह करोड़पति बन पाते या फिर तन्मय के दादाजी ने 500 को इन्वेस्ट करने की बजाय संभाल कर रख दिए होते तो पोते को इतने साल बाद भी ₹500 ही मिलते 375000 नहीं


इसलिए मेरी माने तो 2025 में इस रूल नंबर तीन को आज से अपनी आदत बना लीजिए कि ऑलवेज इन्वेस्ट योर मनी अगर आपको कहीं कोई अच्छी अपॉर्चुनिटी मिलती है तो उसमें कम पैसा ही सही पर इन्वेस्ट जरूर करिए इस इंतजार में कभी मत बैठिए इतने लाख होंगे तभी इन्वेस्ट करूंगा क्योंकि ऐसा कभी होगा ही नहीं





MONEY RULE NO. 4


नेवर एवर डिपेंड ऑन अ सिंगल इनकम सोर्स दोस्तों ये बात हम सबको मालूम है कि जहाज में दो इंजन होते पर वो एक इंजन पर भी आराम से उड़ सकता है पर मान लीजिए अगर आपको दो ऑप्शन दिए जाए पहला ऑप्शन ये कि आपको सस्ती टिकट वाले जहाज में सफर करना है जिसमें बैकअप इंजन ही नहीं है और दूसरा ऑप्शन ये कि उस जहाज में सफर करना है जिसमें इंजन तो दो हैं पर टिकट थोड़ी महंगी है तो सोचकर बताइए कि आप कौन से जहाज में सफर करना पसंद करेंगे कोई भी इंसान कितना भी गरीब क्यों ना हो सिंगल इंजन वाले जहाज में सफर नहीं करेगा


क्योंकि यहां इमरजेंसी में बैकअप नहीं है और यही है हमारा रूल नंबर चार डेढ़ दो घंटे की एयर जर्नी पर भी दोस्त हम बैकअप ना होने का रिस्क नहीं लेते वही लोग जिंदगी भर सिर्फ एक ही इनकम सोर्स पर डिपेंडेंट रहते हैं


लेटेस्ट एग्जांपल है विवेक ओब्राय का विवेक ओय जो कभी इमर्जिंग सुपरस्टार में गिने जाते थे पर सलमान खान से उनकी कंट्रोवर्सी की वजह से उनका करियर ढलान पर आ गया और उनका मेन इनकम और प्राइमरी इनकम सोर्स यानी फिल्मों से पैसा कमाना बंद हो गया और उनके पास उनका बैकअप प्लान था यानी कि दूसरा इंजन था जो था रियल एस्टेट का बिजनेस पहली इनकम डिस्टर्ब होते ही उन्होंने खुद को दूसरे काम पर तुरंत शिफ्ट कर लिया और आज उनकी नेटवर्थ रणवीर कपूर और हम सबके पुष्पा भाई अल्लू अर्जुन से भी ज्यादा है खबरें तो यह आ रही हैं कि विवेक ओय की नेटवर्थ 1200 करोड़ को पार कर चुकी है अभी हाल ही में उन्होंने अपने पिता सुरेश उरायो को 12 करोड़ की रोल्स रॉय दुबई में गिफ्ट करी और मैं ना जा ने कितने एग्जांपल आपको दे सकता हूं जहां मेन स्ट्रीम इनकम खत्म होते ही बड़े-बड़े लोग सड़क पर आ गए क्योंकि उनके पास कोई बैकअप प्लान नहीं था इसलिए हमेशा याद रखें कि आपके पास एक से ज्यादा कमाई के जरिए होने ही चाहिए और अब आपको बताने जा रहा हूं





MONEY RULE NO. 5


Gat rich & stay rich



मनी रूल नंबर पांच जो कि मेरा सबसे फेवरेट है अमीर बनिए नहीं अमीर रहिए भी साथियों जब देरू भाई अमबानी साहब की डेथ हुई तो देश में सभी यही कह रहे थे कि धीरू भाई अमबानी इतनी दौलत बना गए हैं कि सात पुश्ते भी खर्च करेंगी खत्म नहीं होगा पर क्या हुआ जानते हैं सात पुश्ते छोड़िए महज 15 साल में अनिल अंबानी दिवालिया हो गए दोस्तों गरीबी उतनी तकलीफ दे नहीं होती जितनी ज्यादा तकलीफ दे अमीरी के बाद आने वाली गरीबी होती है यह दुनिया ऐसे लोगों के एग्जांपल से भरी पड़ी है जिनके पास आंधी की तेजी से पैसा आया और तूफान की रफ्तार से खत्म हो गया इस दुनिया में ऐसे लोगों की संख्या लाखों करोड़ों में है जिन्हें परमात्मा ने लिमिटेड अपॉर्चुनिटी और रिसोर्सेस में भी अमीर बनने का मौका दिया वह अमीर बने भी पर अमीर रह नहीं पाए यानी कि पैसा चाहे तुरंत आए या देर से


Financial Freedom is less about how much you make & more about how much you manage too keep


यानी कमाना इंपॉर्टेंट नहीं है संभालना रखना पैसे को ज्यादा इंपॉर्टेंट है


बहुत बड़ा एग्जांपल आपको देने जा रहा हूं जस्टिन बीबर जस्टिन बीबर को लीजिए जस्टिन बीबर जिन्हें अंबानी की प्री वेडिंग में कुछ घंटे की परफॉर्मेंस के लिए 70 करोड़ का भुगतान किया गया अब इतने पैसे में तो पूरी लाइफ बैठकर खाया जा सकता है पर जस्टिन की हालत आज इतनी खराब है कि आधे चेहरे में लकवा होने के बावजूद उन्हें लाइव परफॉर्मेंस करनी पड़ रही है क्योंकि जस्टिन जब कमा रहे थे हिसाब किताब रखा ही नहीं कि कितना खर्च हो रहा है कितना बचाना है कैलिफोर्निया में 200 करोड़ की हवेली खरीदने के बावजूद जस्टिन आज लॉस एंजलिस में किराए के मकान पर रह रहे हैं बंगला छोड़िए जस्टिन की दो बिल्लियों की कीमत 35 लाख है ऐसा नहीं है कि जस्टिन ने पैसा नहीं बनाया पर आप जितना भी कमा लो लेकिन सफलता के पीक पर अगर आपने चीजों को ग्रांटेड लेने की भूल करी तो पछतावे के अलावा हाथ में कुछ नहीं रहता




RULE NO.6

AVOID QUICK MONEY SCHEMES.


और अब चलते हैं अपने आखिरी रूल नंबर सात की तरफ जो आज के टाइम का सबसे इंपॉर्टेंट रूल है ऑलवेज अवॉइड क्विक मनी स्कीम दोस्तों मशहूर ठक नेटवर लाल ने एक बार बीच कोर्ट

(13:35) में जज से कहा कि जज साहब मैं मुजरिम कैसे हो सकता हूं मैंने किसी से पैसे छीने तो नहीं जिसने भी दिए अपनी खुशी से और रजामंदी से दिए कहीं ना कहीं नेटवर लाल की इस बात में थोड़ा सा सच भी छुपा है दोस्तों विश्वास करिए कि इस दुनिया में लोगों को बेवकूफ बनाना जितना आसान है उससे ज्यादा मुश्किल है उनको यह समझाना कि उन्हें बेवकूफ बनाया गया है बिजनेस स्टैंडर्ड में छपे एक आर्टिकल के मुताबिक साल 2023 में भारत में कुल 11 लाख फाइनेंशियल फ्रॉड के केस दर्ज हुए इस देश में बहुत सी कंपनी और इंसान आपको महीने के 2 से 5 पर रिटर्न की कमिटमेंट करते मिल जाएंगे आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है अरे भाई बैंक वाले जिनके पास एक से बढ़कर एक थिंक टैंक है वो भी साल का 6 से 8 पर से ऊपर देने से घबराते हैं और ये लोग धड़ल्ले से 55 पर महीने का बांट रहे हैं जैसे पैसों का लंगर लगा है कुछ दिनों के बाद इनके मोबाइल फोन ऑफ मिलते हैं और ऑफिस बंद इसलिए इस तरह की क्विक मनी स्कीम से अपने और अपने आसपास वाले लोगों को जरूर बचाएं दोस्तों यह सात मनी रूल 2025 में आपके अमीर होने और अमीर बने रहने की बुनियाद रख सकते हैं इसलिए हर एक रूल को फॉलो करिए और 2025 को अपनी जिंदगी का अब तक का सबसे बड़ा साल बना लीजिए और जो रूल सबसे अच्छा लगा हो कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं और इस blog को अपने सभी चाहने वालों को नए साल 2025 का गिफ्ट समझकर शेयर कर दें

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.