AD

लोग अमीर और गरीब कैसे बनते है, 🤑 Rich VS Poor Mindset,

अमीर और गरीब लोगों का Mindset 

अमीर और गरीब की लड़ाई छोड़ो और जिंदगी को।                                   समझो

• गरीब :- दुनिया में कई ऐसे गरीब लोग हैं जिनका Mindset बेहद अमीर है, वो लोग बस Financial गरीब है 
• अमीर :- और कुछ ऐसे भी अमीर खानदान के साहेब जादे है जिनके पास दौलत तो बहुत है पर उनका mindset बेहद गरीब है 

सारा का सारा खेल बस एक शब्द का है mindset 
में आज आपको बता देना चाहता हूं कि केवल पैसा कमालेना ही काफी नहीं है, एक Rich Mindset उससे भी ज्यादा जरूरी है 

बहुत से लोगों के पास बहुत पैसा था, लेकिन वो अपने Poor Mindset की बजह से गरीब हो गए 

आज आपका समझना बेहद जरूरी है कि सिर्फ पैसा होने से आप अमीर कभी नहीं होते आपको Rich Mindset की सबसे ज्यादा जरूरत होती है 

आपका mindset सच में सबसे बड़ा Role Play                                ▶️  करता है 


  AMIR                     VS                   GARIB 


                ~  Principal Of Mindset ~
सबसे पहला कारण है जो अमीर को अमीर और गरीब को गरीब बना देता है वो है Continuous Learning 


 ~  Reason No 1 ~ Continuous Learning  ~

Rich mindset के लोग लगातार सीखने में विश्वास करते है Becous The Undarstand की वो सबकुछ नहीं जानते पर सबसे कुछ ना कुछ जाना जा सकता है मैने बिलगेट्स को 📚 बुक पड़ते हुए देखा है क्या आप कल्पना कर सकते है कि दस हजार करोड़ us doller net बाला इंसान सोच अभी भी रखता है कि बहुत कुछ सीखना बकाया है और जिस इंसान की किताब बिलगेट्स पड़ रहे है क्या वो इंसान बिलगेट्स से अमीर होगा जबाव है नहीं अपने से कम पैसे वाले लोगों से आप कुछ ना कुछ जिंदगी में सीख सकते है

ये अमीर Mindset वाले लोगों की Filosafi है कि उनका पूरा जीवन सीखने में निकल जाता है और Poor Mindset के लोगो को लगता है कि वो सब जानते है और बाकी लोगों को सुने बिना ही बता देंगे कि वो गलत है इन लोगों को ना तो इनसे ज्यादा कामयाब लोग सिखा सकते है और कम कामयाब लोग तो बिल्कुल नहीं 


~ Reason No 2   ~   Success Of Others  ~

Rich mindset के लोग दूसरों की सफलता पर जश्न मनाते है और Comptition के लोगो से उनकी बेहद  गहरी दोस्ती होती है वो जानते है कि healthy comptition से सबकी productiviti   बढ़ती है poor mindset के लोगो की Filosafi बिल्कुल अलग है Poor mindset के लोग (Always Full Jealous About The Success Of Other) दूसरों की सफलता से सदैव ईर्ष्या करते हैं कि इसने ये कैसे कर दिया उनकी आधी उम्र उनसे कामयाब लोगो की बुराइयां करने में निकल जाती हैं 



     ~  Reason No 3  ~  Comfort Zone  ~

Rich mindset के लोग अपने जीवन में कभी Comfortable नही होते एक लक्ष्य पूरा होते ही वो दूसरा बड़ा लक्ष्य अपने लिए बना लेते है क्योंकि वो जानते है आज Uncomftable होना जरूरी है ताकि बाकी बची जिंदगी Comftable हो जाए उनको पता है रुका हुआ पानी सड़ जाता है दुर्गंध आने लगती है और पानी की यही नियति है की उसको सदा लगातार बहते रहने चाहिए इसके विपरीत Poor Mindset के किसी भी कमजोर इंसान को एक अच्छा खाना और घटिया Intertainment दे दो तो वो खाने चाहे खिड़की से फेक देगा लेकिन Intertainment को चुनेगा Comfort Zone एक ऐसी जगह है जहां सपने जाते है और हमेशा के लिए मर जाते है कहते है कि अच्छा बहुत अच्छे का दुश्मन होता है अगर आप Honda City से संतुष्ट हो गए तो आप कभी मर्सडीज की बात कभी नहीं करेंगे Comfort एक ऐसी ड्रग्स है आपने एक बार use करली तो ये हमेशा के लिए adiction बन जाएगी 

और एक अच्छी life बनाने के किताबें जरूर पढ़ें यानिकि कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए 

                        ~ Reason No 4 ~ 
           ~  Dreams Driven Philosophy ~
Rich mindset के लोग Dream Driven होते है वो लगातार अपने सपनों का पीछा करते है लेकिन Poor Mindset के लोग Situation Driven होते है Dream Driven नहीं जब Situation इनके हिसाब से होती है तो खूब मेहनत करेंगे सपने देखते है बड़ी बड़ी बातें करते है और जैसे ही जिंदगी ने कोई चुनौती पेश की जैसे ही आंधी उठी जैसे ही मौसम बदला बेसे ही ये भी बदल जाते है और बापिस बही लोट जाते है जहां से सफर शुरू किया होता है इनके सपनों को मारने के लिए एक छोटी सी हार ही काफी है 


                      ~ Reason No 5 ~
  ~ BIG ACHIEVEMENT NEED BIG TIME ~

Poor Mindset के लोगो को तुरंत सफलता चाहिए होती है उनके लिए जिंदगी meghi की तरह 2 मिनट में तैयार होनी चाहिए बो बात अलग है कि 2 मिनट में तो meghi भी तैयार नहीं होती वो समय देना नहीं चाहते उनका बस चले तो वो meghi को भी कच्चा खा जाए और ये Rich Mindset के लोग अच्छी तरह से जानते है कि अगर एक अच्छी ईमारत बनानी है तो कई सालों का समय लगेगा एक महिला ने New Yark में Pablo Pikasho से मुलाकात की पाब्लो पिकासो जो दुनिया के महानतम चित्कार रहे उस महिला ने पाब्लो पिकासो से कहा में आपकी बहुत बड़ी फैन हूं क्या आप मुझे कुछ Gift 🎁 देना चाहेगे तो पाब्लो पिकासो ने कहा रुको और 30 Second में हुबाहूं उसी औरत की तस्वीर बनाकर दे दी और कहा ये पेंटिंग 50 लाख की है उस औरत को विश्वास नहीं हुआ और एक दुकान पर पहुंची जहां पेंटिंग बेची जाती थी उसने जैसे ही वो पेंटिंग दिखाई दुकानदार बोला मेम क्या यह पेंटिंग पाब्लो पिकासो की है इस पेंटिंग की कीमत 50 लाख रुपए है वो औरत ये सुनकर शोक हो जाती और बापिस पाब्लो पिकासो के पास पहुंचती है और कहती है क्या आप मुझे ऐसी पेंटिंग करना सिखा सकते हो तो पाब्लो पिकासो ने कहा मुझे 30 साल लग गए ये सीखते सीखते की 50 लाख रुपए की पेंटिंग 30 Second में कैसे बनाते है, अगर आप 30 साल देने को तैयार हो तो में तुम्हे सिखा सकता हूं और ये जवाब Rich Mindset के लोगो को अच्छे से पता है कि बड़ी Acheivement करने में बड़ा समय लगता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.