AD

Share Market के नियम तोड़ोगे तो पछताओगे



 हम ट्रेडिंग या स्टॉक मार्केट का ट्रेड शुरू करने वाले हैं तो उससे पहले ना मेरे को आपका दिमाग एकदम तैयार कर देना है क्योंकि दिमाग साइकोलॉजिकल लेवल पे तैयार नहीं होगा तो मैं कितने ही अच्छे सेटअप कितने ही अच्छी चीजें बता दूंगा आप फिर बार-बार वहीं आ जाएंगे कि हमें नुकसान हो रहा है हम ट्रेड को नहीं कर पा रहे हैं होल्ड नहीं कर पा रहे ले नहीं कर पा रहे हैं बटन क्लिक नहीं हो रही है मन नहीं कर रहा है बहुत सारी दिक्कतें जाएगी



      ~ SHARE MARKET का नियम  ~ 1 ~


   किसी एक SETUP को बनाकर उसे TEST करे।            उस पर विश्वास करके TRADE लेना है 

 किसी एक सेटअप को बनाकर उसे टेस्ट करके उस पर विश्वास करके ट्रेड लेना है देखो शुरुआत में क्या होगा कि हम बहुत सारे सेटअप सीखेंगे 

अब होता क्या है कि शुरू शुरू में लोगों को सेटअप समझ में नहीं आता मतलब कि ये सेटअप क्या है पहले तो ये समझ नहीं आता जब समझ में आने लगता है तो वो किसी एक सेटअप पर नहीं लेते हैं

 कभी किसी के वीडियो देख लेंगे और कभी किसी और के Blog देख लेंगे कभी किसी और के देख लेंगे वीडियो या Blog देखना बहुत अच्छी बात है सब जगह से जहां से सीखने को मिल रहा है वहां से सीख लो लेकिन सेटअप की जब बारी आती है तो आपका एक ही सेटअप होना चाहिए जिसकी एज हो जिस पर आपको पूरा विश्वास हो कि ये वाला सेटअप जो है मेरे को 60 से 70 बार प्रॉफिट देगा मतलब देगा तो ऐसे बहुत सारे सेटअप है 

हम बताएंगे आपको लेकिन आपको अपना भी बनाना है क्योंकि आप मेरे वाले सेटअप पर मुझको विश्वास है क्यों क्योंकि उसपे मैं प्रॉफिट कमा रहा हूं अब उस पर आपको विश्वास होगा कि नहीं होगा वो आपके लिए काम कर रहा है नहीं कर रहा है आपकी साइकोलॉजी पे फिट बैठ रहा है नहीं बैठ रहा है ये मुझे नहीं पता रहेगा तो आपको अपने सेटअप बनाने पर भी काम करना होगा या आप किसी और का सेटअप भी उस पर विश्वास करके यूज कर सकते हैं लेकिन सबसे Important चीज क्या है यहां पर कि किसी भी एक सेटअप को बनाना है 

देखो यहां पे शब्दों पर गौर कीजिएगा कि सेटअप को पहले बनाना है एक शब्द ये हो गया

 दूसरा शब्द क्या है उसको टेस्ट करना होगा टेस्ट करने का क्या मतलब होता है मैं बताता हूं 

तीसरा शब्द क्या हो गया उस पर विश्वास करना है और उसके बाद उस पर ट्रेड करना है यहां पर चार इंपॉर्टेंट शब्द लिखे हैं 

किसी महान लेखक ने कहा है :- एक लाइन को मत पढ़ो लाइन के बीच में पढ़ो कि उसका गहरा मतलब क्या है तो हम सिर्फ लाइन को नहीं पढ़ रहे हैं उसके गहरे मतलब को भी समझ रहे हैं पहला मतलब एक सेटअप बनाना है क्रिएट करना है फिर उसकी टेस्टिंग होगी Back 🔙 टेस्टिंग होगी और Next फॉरवर्ड टेस्टिंग भी होगी दोनों प्रकार की टेस्टिंग होगी पहले हम पीछे जाके देखना पड़ेगा कि भैया वो कितनी बार प्रॉफिट दे रहा है लॉस दे रहा है किस प्रकार का सेटअप है फिर हम उसको लाइव मार्केट में भी ट्रेड लेकर देखेंगे कि वो प्रॉफिट दे रहा है या नहीं दे रहा है फिर उस पर विश्वास कर करना होगा बिलीव करना होगा

 जैसे आपको अपने आप पर विश्वास है कि मैं ट्रेडर बन सकता हूं या स्टॉक मार्केट सीख सकता हूं ऐसे ही उस सेटअप पर भी 100% विश्वास करना होगा और फिर उसपे बार-बार ट्रेड लेना होगा ये पहली और सबसे इंपॉर्टेंट चीज इसलिए है क्योंकि इसमें लोगों के महीनों सालों या बहुत सारे साल निकल जाते हैं क्योंकि उनका एक सेटअप ही नहीं बन पाता है वो कभी इसकी स्ट्रेटेजी फॉलो कर लेते हैं कभी उसकी करते हैं कभी उसकी करते हैं तो ऐसे मार्केट में आप सफल नहीं हो सकते हैं आपको एक ही चीज पर 15 दिन महीने भर दो महीने 6 महीने साल भर ट्रेड लेना होगा तब आपको उस सेटअप की खूबी खामियां जो भी होगी वो पता चलेगी तो सबसे इंपॉर्टेंट चीज है


         ~ SHARE MARKET का नियम ~ 2 ~


 दूसरी चीज किसी भी SETUP के RESULT को 3 या 4 ट्रेड लेकर नहीं देख सकते हैं या COMPARE नहीं कर सकते हैं तो आपको सेटअप पर पूरे महीने ट्रेड लेना होगा तब आपको उसकी अच्छाई और बुराई पता चलेगी  

जो अभी मैं पिछली वाली लाइन में भी कह चुका हूं कई लोगों का क्या दिक्कत है कि वो एक सेटअप कहीं से उठाते हैं कोई बता देता है उनको और उस पर दो-तीन ट्रेड लेते हैं अब हो सकता है एक आद में प्रॉफिट हुआ हो जिसमें वो जल्दी भाग गए हो दो-तीन में लॉस हो गया हो और फिर वो कहते हैं यार ये तो शेयर मार्केट समझ नहीं आ रहा है मुझे अभी मैं क्या करूं तो आपको क्या करना पड़ेगा ये दूसरी चीज याद रखना पड़ेगा कि दो 4 पाच 10 ट्रेड लेकर आप किसी भी सेटअप को कभी भी कंपेयर नहीं कर सकते हैं या उसकी अच्छाई या बुराई नहीं जान सकते हैं करीबन करीबन छ महीने पांच छ महीने आपको एक सेटअप पर बार-बार  बार-बार ट्रेड लेना होगा इस इस स्थिति में ये भी होगा कि कई बार आपको लॉस भी होंगे प्रॉफिट भी होंगे सब कुछ होंगे लेकिन आपको एक एज जो होती है ऐसा सेटअप बनाना होगा और उसके लिए इतना त्याग तो आपको करना ही होगा आप सोच रहे हैं कि मैं बिना त्याग करे सब कुछ पा लूं तो नहीं हो सकता है ये और शेयर मार्केट में आ र है तो बिल्कुल नहीं हो सकता दूसरी बात याद रखिएगा 



         ~ SHARE MARKET का नियम   ~ 3 ~

    कभी भी HOPE TREDING नहीं करना है मुझे         लगता है SETUP पर TRADE नहीं करना है 


तीसरी और सबसे Important चीज है कि कभी भी होप ट्रेडिंग नहीं करना है 

जिसको मैं कहता हूं कि मुझे लगता है Setup कई लोगों के पास सेटअप नहीं होता है तो वो क्या करते हैं पता है मुझे ऐसा लगता है मैंने इसको सेटअप का नाम दे दिया मुझे ऐसा लगता है कि ऊपर जाएगा इसलिए मैंने ले लिया मुझे ऐसा लगता है कि नीचे जाएगा इसलिए मैंने ले लिया तो इसको क्या कहता हूं मैं मुझे लगता है सेटअप कई लोग इसी सेटअप पर ट्रेड लेते रहते हैं और फिर अपने पैसे को खोते रहते हैं मुझे लगता है सेटअप इस दुनिया का सबसे बेकार सेटअप है आपको लगने से मार्केट ऊपर नहीं जाएगा आपके लगने से मार्केट नीचे नहीं जाएगा वो किसी विशेष कंडीशन में जैसे डबल टॉप बन रहा हो डबल बॉटम बन रहा हो ब्रेकआउट हो रहा हो ब्रेक डाउन हो रहा हो सपोर्ट ले रहा है रेजिस्टेंस ले रहा है तभी ऊपर नीचे जाएगा या इधर-उधर जाएगा तभी आपका ट्रेड चलेगा तो ये वाला जो सेटअप है कि मुझे लगता है क्यों लगता है उसका लॉजिक पता होना चाहिए बिना लॉजिक के आप ट्रेड नहीं करेंगे बहुत इंपॉर्टेंट बात बता रहा हूं 

 आप जीवन में कभी भी Treding करेंगे तो यही बातें याद आएगी कि हां यार वो बातें मेरे को पहले से पता थी तो ये तीसरे नंबर की चीज है आप याद रखिएगा होप ट्रेडिंग नहीं करना है होप ट्रेडिंग किसे कहते हैं मुझे लगता है जब भी आपके मन में आए कि मुझे लगता है कि ऊपर जाएगा और लॉजिक नहीं पता हो तो आप समझना कि आप मुझे लगता है सेटअप पर काम कर रहे हैं जो आपको बर्बाद करके छोड़ेगा



        ~ SHARE MARKET का नियम  ~ 4 ~

       कभी भी RIVENGE TRED नहीं करना है

 देखिए शुरुआत में ये आपके साथ होगा हर एक ट्रेडर के साथ होता है और ये बहुत बुरी बात नहीं है

क्योंकि सबके साथ ऐसा होता है लेकिन बुरी बात क्या है इसमें कि आप अपने बहुत सारे पैसे खो देते हैं ये सबसे गंदी बात होती है और जो बच्चा शुरू से समझदार होगा जैसे मैं सिखाऊंगा वैसे ट्रेड करेगा या वैसे ट्रेड लेगा तो उसका नुकसान नहीं होने देंगे या बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा एसएल जिसे कहते हैं सिर्फ वही आएगा

और नुकसान नहीं होगा तो ये वाली जो ट्रेडिंग होती है ये कब होती है जब आपका लॉस हो जाता है और आप उस लॉस को बार-बार रिकवर करने के चक्कर में ट्रेड लेते हैं कि आज मेरा 500 पैसा चला गया है अब आप सोचेंगे कि बस 500 वापस आ जाए फिर मैं क्या करूंगा ट्रेडिंग बंद कर दूंगा

ये बस आज के लिए है और फिर आप ऐसे कर कर के 500 देंगे फिर 700 फिर 1000 फिर 2000 फिर 5000 ऐसे बहुत सारे पैसे मार्केट को कब दे देंगे आपको पता भी नहीं चलेगा फिर आप गिल्ट में आ जाएंगे



        ~ SHARE MARKET का नियम ~ 5 ~

          DOW THEORY कभी नहीं भूलना है 

 पांचवी और सबसे इंपॉर्टेंट चीज डाउ थ्योरी को कभी नहीं भूलना है

 हायर हाय, हायर लो,  हायर हाय, हायर लो,  हायर हाय, ये मार्केट का फॉर्मेशन है ऊपर जाने का

 और नीचे आने का क्या है लोअर लो, लोअर हाई, लोअर लो, लोअर हाई, लोअर लो,

ये नीचे आने का फॉर्मेशन है ये डाउ थ्योरी है जो व्यक्ति इसको भूलेगा वो शेयर मार्केट से बाहर निकल जाएगा क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि चीजें अप ट्रेंड में चल रही है या डाउन ट्रेंड में चल रही है या साइड वेज ट्रेंड में चल रही है यदि आपको ये नहीं पता 

 मतलब आपको पता ही नहीं है और आप ट्रेड ले रहे हैं तो आप हमेशा गलत ट्रेड लेंगे मार्केट ऊपर जा रहा होगा आप नीचे का ट्रेड लेंगे मार्केट नीचे आ रहा होगा आप ऊपर का ट्रेड लेंगे और अपने पैसे खो देंगे फिर आप कहेंगे सेटअप नहीं काम करते हैं तो आप Dow Theory को कभी मत भूलिए ये पांचवा इंपॉर्टेंट नियम है अगला नियम है 



Blogger द्वारा संचालित.